• साईट नक्शा
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

इतिहास

बजरंगगढ़ क़िला

बजरंगगढ़ क़िला

गुना जिले का वर्तमान मुख्यालय गुना शहर में 5 नवंबर 1922 में स्थापित हुआ था। 19वीं सदी के पूर्व गुना ईसागढ (अब जिला अशोकनगर में स्थित) जिले का एक छोटा सा गाँव था। ईसागढ, जो कि 250-700 एवं 700-550 पूर्व में स्थित है,  प्रभु यीशू के सम्मान में इसका नाम ईसागढ रखा। सन् 1844 में गुना में ग्वालियर की फौज रहती थी, जिसके विद्रोह करने के कारण सन् 1850 में इसे अँग्रेजी फौज की छावनी में तब्दील किया गया। सन् 1922 में छावनी को गुना से ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया गया एवं नवंबर 5, 1922 को जिला मुख्यालय बजरंगढ से गुना स्थानांतरित कर दिया गया। सन् 1937 में जिले का नाम ईसागढ के स्थान पर गुना को रखा गया तथा ईसागढ एवं बजरंगढ को तहसील बनाया गया जिन्हे बाद में क्रमश: अशोकनगर गुना तहसील के रूप में परिवर्तित किया गया।

सन् 1948 में राघौगढ को तहसील के रूप में शामिल किया गया। सन् 2003 में अशोकनगर को गुना से पृथक् कर एक अलग जिला बना दिया गया।