टेकरी सरकार (हनुमान मंदिर)
श्रेणी धार्मिक
गुना जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है प्रसिद्ध सिद्ध स्थल श्री हनुमान टेकरी मंदिर। ऊंची पहाडि़यों पर स्थित इस मंदिर में अति प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। टेकरी सरकार का यह स्थान सातवीं शताब्दी पूर्व का है और साधू संतों की तपो भूमि का केन्द्र रहा है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग द्वारा
हनुमान टेकरी का मंदिर ग्वालियर एवं भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 200 कि.मी. है
ट्रेन द्वारा
गुना रेलवे स्टेशन से हनुमान टेकरी का मंदिर 5 कि.मी. है
सड़क के द्वारा
गुना बस स्टैंड से हनुमान टेकरी का मंदिर 4.5 कि.मी. है |