बीस भुजा देवी मंदिर
श्रेणी धार्मिक
जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर बजरंगगढ़ की ऊंची पहाड़ी पर बीस भुजा देवी का दरबार है। जिसके बारे में कहा जाता है कि मां बीसभुजा भक्तों को तीन रूप में दर्शन देती हैं। ऐसी मान्यता है कि माँ की बीस भुजा हैं। मां बीसभुजा की 20 भुजाओं वाली प्रतिमा की आज तक कोई पूरी 20 भुजा नहीं गिन सका है।
जिस भक्त पर माँ की कृपा होती है, उसी को बीसों भुजा गिनने का सौभाग्य प्राप्त होता है।